दशहरे के मौके पर ये कंपनी दे रही है 1 लाख रुपए का बोनस
त्योहारों के आने के साथ-साथ लोगों के खर्चें भी अधिक बढ़ जाते हैं. इस वजह से नौकरी-पेशा लोगों को बोनस बना रहा है. यदि अच्छा बोनस मिल जाए तो त्योहारों का मजा दोगुना हो जाता है.
आपको बता दे कंपनी राज्य सरकार द्वारा संचालित है. सरकार ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. विधानसभा में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि SCCL की ग्रोथ पिछले पांच सालों में बहुत अच्छी रही है और इसका क्रेडिट कर्मचारियों को जाता है
इसी दौरान उन्होंने कहा कि Singareni Collieries Company Limited पिछले साल के मुकाबले लगभग 40,000 रुपये ज्यादा बोनस देगी. यह कंपनी की प्रॉफिट में से दिया जाएगा. अब हर एक कर्मचारी को 1,00,899 रुपये का बोनस मिलेगा. इस कंपनी में 48,000 लोग काम करते हैं जिन्हें दशहरे पर यह बोनस मिलेगा.
राव ने कहा कि माइनिंग कंपनी SCCL तेलांगाना के विकास में बड़ा योगदान देती है. इसके पीछे उन कर्मचारियों का हाथ है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करते हैं और इसी वजह से कंपनी लगातार विकास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के हित के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.