दमदार अंदाज़ में दिखी सांड की आँख में अभिनेत्रियां, देखे ट्रेलर
बॉलीवुड अभिनेत्रा तापसी पन्नू और भूमि पाडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है आपको बता दे की यह फिल्म शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी पर आधारित है। तो वहीँ फिल्म का टीजर और कई पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है। ट्रेलर में दिख रहा है कि दोनों शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की भूमिका निभा रहीं तापसी और भूमि दमदार लग रही हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो गांव में शूटिंग करती हैं और कई परेशानियों के बाद इस मुकाम पर पहुंचती हैं।
ट्रेलर में यह भी दिख रहा है की तापसी और भूमि एक ऐसे गांवों में रहती हैं जहां औरतों को आज भी घूंघट हटाने की मंजूरी नहीं है। लेकिन इन सब के बावजूद दोनों शूटिंग करती हैं। वहीं दोनों ने बागपत की बोली को अच्छे से पकड़ी है। साथ ही फिल्म में महिला अधिकारों की भी बात की गई है।
बता दें कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी और इस वक्त कोई और फिल्म ना होने की वजह से फिल्म को फायदा मिल सकता है। फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंनदानी और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप हैं।