मोदी सरकार की उज्जवला योजना के प्रति कई देश अपनी रुचि दिखा चुके हैं। वही, अफ्रीका का घाना पहला देश बन गया है जिसने उज्जवला के तर्ज पर ही इस तरह की योजना को लागू करने का फैसला किया है और इसमें भारत से तकनीकी सहायता भी मांगी है। बता दे दोनो देशों के बीच इस बारे में एक करार भी हुआ है।
RANJANA