थिएम से हारे फेडरर,जोकोविच ने हासिल की जीत: एटीपी फाइनल्स
छह बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के पहले मैच में हार गए है और उन्हें ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने हराया है। वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली के माटियो बेरेटिनी के खिलाफ जीत दर्ज की। वहीँ फेडरर को अपने ग्रुप में थिएम ने 7-5, 7-5 से हराया। जोकोविच ने माटियो को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। बता दे माटियो का यह पहला एटीपी फाइनल्स है।
साथ ही 38 साल के फेडरर अपने साल 12 साल छोटे आस्ट्रियाई खिलाड़ी से 5-5 की बराबरी के बाद सेट 5-7 से हार गए जिसके बाद दूसरे सेट में बराबरी के बाद आस्ट्रियाई खिलाड़ी ने 11वां गेम जीतकर सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया।
POSTED BY : KRITIKA