त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता मिलन हॉल में ऊर्जा गिरी अभियान का किया शुभारम्भ
अब उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन ने गांधीगिरी से प्रेरित होकर बिजली चोरी को रोकने के लिए ऊर्जागिरी की शुरुआत की है. इसके तहत अब कॉर्पोरेशन के कर्मचारी जनता के बीच जा कर बिजली चोरी न करने को लेकर प्रचार-प्रसार के साथ ही जागरूकता अभियान चलाएंगे. यही नहीं बिजली चोरी संबंधित सूचना विभाग को देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी छिपाकर रखी जाएगी. .
आपको बता दे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास स्थित जनता मिलन हॉल में ऊर्जा गिरी अभियान का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के लिए इस अभियान के रूप में एक अच्छी शुरूआत हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद राज्य में एटीएण्डसी लॉसेस 52.98 प्रतिशत से घटकर 16.52 के स्तर लाए गए हैं और डिस्ट्रीब्यूशन लॉसेस 29.52 प्रतिशत से घटकर 14.32 पर लाए गए हैं जो संतोषजनक है. उन्होंने इसे 13 प्रतिशत तक लाए जाने के निर्देश दिए.
POSTED BY
RANJANA