त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, सैनिकों को मिलेगी हर संभव सहायता: विजय दिवस
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने विजय दिवस पर वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लेने वाले जाबांजों के साथ ही वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्थानीय गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की तीनों सेनाओं के उपयुक्तता से ही पाकिस्तान के 93 हजार से अधिक सैनिकों ने 13 दिन में ही घुटने टेक दिए थे। इस युद्ध में वीरभूमि उत्तराखंड के ढाई सौ वीर जवानों ने अपने प्राणों की बलिदान दी थी। जबकि 78 सैनिक घायल हुए थे।
POSTED BY
RANJANA