त्रिपुरा में बनेगा ऐसा मंदिर, जिसमे होंगी 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति
दुनिया का पहला ऐसा मंदिर त्रिपुरा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुरसुंदरी मंदिर के पास बन रहा है, जिसमें सारे 51 शक्तिपीठों की प्रतिचित्र होगी। इसके लिए बड़े स्तर पर योजना शुरू हो गई है। बता दे त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लगभग 3 किमी दूरी पर उदयपुर-मौजा रोड पर स्थिति फुलकुमारी गांव में लगभग 14.2 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। मंदिर निर्माण के लिए तय बजट लगभग 44 करोड़ रुपए का है। त्रिपुरा पर्यटन विभाग के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण स्वदेश दर्शन योजना के तहत किया जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण के बाद यहां के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि एक ही जगह पर सारे 51 शक्तिपीठों के दर्शन करने का श्रद्धालुओं को मौका मिल सकेगा,
RANJANA