त्रिपुरा के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
त्रिपुरा में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में बड़े पदों पर भ्रष्ट लोगों को शामिल कराया जा रहा है।
आपको बता दे प्रद्योत ने अपने इस्तीफे का जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, ‘बहुत दिनों बाद मैं सुबह उठकर राहत महसूस कर रहा हूं। मेरी आज दिन की शुरुआत बगैर किसी अपराधी और झूठे को सुनकर हुई। मुझे अब इस बात की चिंता नहीं है कि कौन सा मेरा साथी पीठ में छुरा घोपेगा। अब मुझे उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट लोगों को झेलने की जरूरत नहीं है।’ मैं अब अपने प्रदेश की सेवा बेहतर तरीके से कर सकता हूं।’