त्योहारी सीजन के बावजूद ज्यादा नहीं बढ़ रही कारों की मांग,उत्पादन में की कटौती
त्योहारी सीजन में भी ऑटो कंपनियों के अच्छे दिन आते नहीं दिख रहे. तो वहीँ मांग में कमी की वजह से मारुति, टाटा और अशोक लीलैंड जैसी ऑटो कंपनियों को अपने उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है. डीलरशिप और कारखानों में बड़े पैमाने पर जमा वाहनों की वजह से ऑटो कंपनियों को कारखाना उत्पादन बंद करने को मजबूर होना पड़ा है.
बता दे कार कंपनी की अगुआ मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि सितंबर में उसने अपने उत्पादन में 17.5 फीसदी की कटौती है. कमजोर मांग के चलते लगातार आठवें महीने मारुति को अपने उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है. कंपनी ने सितंबर में 1,32,199 वाहनों का उत्पादन किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,60,219 वाहनों का उत्पादन किया था.
तो वहीँ अगस्त महीने में मारुति की कुल बिक्री में 33 फीसदी की गिरावट आई थी, इसकी वजह से सितंबर में कंपनी को अपने उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है. साथ ही सितंबर महीने में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा जैसी बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में दो अंकों की गिरावट आई है.
POSTED BY : KRITIKA