त्योहारी सत्र में भगवान अयप्पा हुए मालामाल: सबरीमाला
सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ मंदिर की आय और भक्तो की बड़ी संख्या में पिछले साल की तुलना में बढ़त हुई है। आपको बता दे इस त्योहारी सत्र में मंदिर की आय पहले 28 दिनों में ही 104 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है। करीब 5 करोड़ रुपये मात्र सिक्कों के रूप में आए हैं।
POSTED BY
RANJANA