तैयार हुआ बॉडी आर्मर सेंसर, मस्तिष्क क्षति होने से बचाएगा
जल्द ही अमेरिकी सैनिकों की यूर्निफॉर्म में बॉडी आर्मर सेंसर लगने वाला है। ये आर्मर सैनिकों को धमाके की जानकारी देगा और मस्तिष्क क्षति होने से बचाएगा। इन्हें शरीर पर पहना जा सकता है। यह धमाके से पहले के माहौल की पहचान कर सकता है, बता दे सभी सैनिक के आर्मर में तीन गेज होंगे। यह हेलमेट, चेस्ट और शोल्डर में सेट किए जाएंगे। किसी भी धमाके बाद सैनिक के लिए मेडिकल जरूरत का इशारा भी देंगे। इन्हें अमेरिका-ईरान के बीच बढ़े तनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह आर्मर का रेल सिग्नल धमाके की अत्यधिक प्रेशर शॉक वेब को दिखाता है। इसके मौजूद रहने से सैनिक को पता होगा कि वह कितने प्रेशर वाले ब्लास्ट के करीब है।
RANJANA