तेलंगाना का सीएए पर प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव लाने की समीक्षा करते हुए कहा कि के चंद्रशेखर राव की सरकार क्षुद्र राजनीति में शामिल लगती है और वह प्राय: एआईएमआईएम के बाध्यता में अल्पसंख्यकों का तुष्टि कर रही है.
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘संघीय संरचना में, राज्यों को राष्ट्रीय कानूनों को लागू करना होता है और मैं तेलंगाना सरकार से आग्रह करता हूं कि तुच्छ राजनीतिक आधारों या तुष्टीकरण आधारों पर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करें.’
RANJANA