तुलसी विवाह कैसे करे? जाने
इस-बार 9 नवंबर को तुलसी विवाह पड़ रहा है. देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह करने की परंपरा प्रचलित है. बताया जाता है कि जो लोग कन्या सुख से वंचित होते हैं यदि वो इस दिन भगवान शालिग्राम से तुलसी जी का विवाह करें तो वे कन्या दान का फल प्राप्त कर सकते हैं. इस दिन से लोग सभी शुभ कामों की शुरुआत कर सकते हैं. कहा गया है कि तुलसी विवाह करने से शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है. आइये जाने कैसे करे तुलसी विवाह
आपको बता दे तुलसी विवाह करते समय इसके पौधे को खुले में छत, आंगन या खुले हुए पूजाघर रखें. गन्ने से तुलसी विवाह के मंडप को सजाएं. तुलसी विवाह की रस्में शुरू करने से पहले तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी ओढ़ायें. अब तुलसी के गमले पर भगवान विष्णु के दूसरे स्वरुप शालिग्राम को रखकर इसपर तिल अर्पित करें.
POSTED BY
RANJANA