तुर्की के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की संसद में दिया बयान
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने पाकिस्तान में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, कि पाकिस्तान के लिए कश्मीर जितना महत्वपूर्ण है, उनके देश के लिए भी उतना ही मुख्य है। इसी दौरान उन्होंने कहा, पाकिस्तान के लोगों ने तुर्की की आजादी की लड़ाई के समय अपनी हिस्से की रोटी हमें दी थी। पाकिस्तान की इस सहायता को हम नहीं भूले हैं और न कभी भूलेंगे। कल हमारे देश के लिए जिस तरह कनक्कल अहम था, बिल्कुल उसी तरह आज कश्मीर हमारे लिए मायने रखता है। दोनों में कोई फर्क नहीं है।”
RANJANA