तीन सितम्बर को शुरू हुई योगी कैबिनेट की बैठक
यू पी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पहली बार योगी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक लोकभवन में आयोजित हो रही है. इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है बताया जा रहा है कि लखनऊ में स्थापित होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देने से संबंधित प्रस्ताव सहित कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट बैठक में मुहर सकती है. इसके अलावा राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर विचार करने के लिए गठित समिति के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में एकमुश्त समाधान योजना के तहत किए गए खर्च की जानकारी से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश किया जा सकता है.योगी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हो रही पहली कैबिनेट बैठक में महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सुरेश राणा, अनिल राजभर, कमला रानी वरुण और रामनरेश अग्निहोत्री कैबिनेट मंत्री के तौर पर पहली बार बैठक में शामिल हुए. ये सारे दिग्गज हाल ही में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं.