तीन मालगाड़ियों को जोड़ा, 177 वैगन को लेकर चली एनाकोंडा गुड्स ट्रेन
देश में पहली बार तीन मालगाड़ियों को इलेक्ट्रिक इंजन से एक साथ जोड़कर 177 वैगन के साथ एनाकोंडा मालगाड़ी ने 220 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में पूरी की। इस मालगाड़ी की लंबाई दो किलोमीटर थी। रेलवे ढुलाई में पहले स्थान पर चल रहे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिवीजन के परिचालन विभाग ने 6 फरवरी को तीन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ तीन मालगाड़ियों को जोड़कर चलाया। इसमें प्रत्येक मालगाड़ी में 59 वैगन थे।
RANJANA