दक्षिण कोरिया के एक ताइक्वांडो छात्र वोनजिन किम ने हवा में उछलकर करीब 14 फीट की ऊंचाई पर टारगेट को किक लगाई है, इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस दौरान छात्र ने कहा बचपन से ही इस तरह की किक की प्रैक्टिस करता आ रहा हूं। इसलिए मुझे यह याद नहीं है कि मैंने यह किक कब सीखी थी।’’
RANJANA