ताइवान ने चीन को दिखाए तेवर
ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन ने चीन को तेवर दिखाते हुए कहा है कि उनका मुल्क पहले से ही स्वतंत्र था। उन्होंने कहा कि चीन को ताइवान के प्रति अपने सख्त रुख पर फिर से विचार करना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रपति वेन ने कहा कि बीजिंग को कोई भी हमला बहुत मंहगा पड़ेगा।
ताइवान में हाल ही में हुए चुनाव में राष्ट्रपति साई इंग वेन को जनता ने भारी बहुमत से फिर सत्ता सौंपी है। उन्हें हराने की चीन की हर कोशिश नाकाम रही है। जीत के बाद साई ने हुंकार भरी है कि चीन की धमकियों के आगे ताइवान नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा, चीन अपनी झूठी मान्यताओं से बाहर आए।
RANJANA