तमिलनाडू पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने पर 11,500 से ज्यादा वाहनों को किया सीज
पूरे देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी लॉकडाउन के दौरान आने-जाने की इजाजत नहीं है। यद्पि अभी भी लोग सड़कों पर बिना किसी वजह से सड़कों पर घूमने से परहेज नहीं कर रहे हैं। सरकार ने लॉकडाउन इसलिए लगाया क्योंकि कोविद-19 के संक्रमण से लोगों को बचा सकें। वही, पुलिस भी इस कानून को लागू करने और लोगों को सड़क से दूर रखने के लिए लगातार काम कर रही हैं। परंतु लोग इस कानून का मजाक बना रहे है, इसी बीच पुलिस ने बिना वैध कारण के बाहर निकलने वाले लोगों के वाहनों को सीज करना शुरू कर दिया है।
इसके चलते तमिलनाडू में पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के करीब 11,500 से अधिक वाहनों की सीज किया और इन लोगों के खिलाफ लगभग 14,810 मामले भी दर्ज किए हैं और लॉकडाउन से पहले कुछ दिनों में 17,660 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
RANJANA