तब्लीगी जमात से संपर्क रखने वाले विदेशियों को किया ब्लैक लिस्ट: गृह मंत्रालय
केंद्र सरकार ने तब्लीगी जमात से संपर्क रखने वाले लगभग 950 से अधिक विदेशियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सभी विदेशियों को काली सूची में दर्ज कर दिया गया है। इन पर यह कार्रवाई विदेशी कानून 1946 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों को तोड़ने के दोष में की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्रस्तुत बयान में कहा गया है कि पर्यटक वीजा पर तब्लीगी गतिविधियों में दोषी पाए जाने के कारण लगभग 950 से अधिक विदेशियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही इन सभी का भारतीय वीजा भी रद कर दिया गया है।
सिर्फ यह नहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस और अन्य सम्बंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को भारत के कानून के परखच्चे करने वाले इन लगभग 950 से अधिक विदेशियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई करने के भी आदेश जारी किए गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्यटन वीजा पर भारत आने के बाद तब्लीगी गतिविधियों में शामिल होकर इन लोगों ने वीजा नियमों का उलंघन किया है,
RANJANA