तब्लीगी जमात से दो दिनों में 647 मामलों की हुई पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन को लेकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोराना वायरस के कल से लेकर आज तक 330 से अधिक मामले हमारे सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामले 2300 से अधिक है, वही, इनमें से 56 मौतें हुई हैं। इन 56 में से 12 की मौत कल हुई थी। अब तक 157 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने ने कहा कि तब्लीगी जमात से पिछले दो दिनों में संबंधित 600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 14 राज्य यूपी, अंडमान और निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु तेलंगाना, उत्तराखंड शामिल हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मरीजों और उनके परिवारों से आग्रह किया है कि वे डॉक्टरों की मदद करें।
RANJANA