तब्लीगी जमाती 55 में से 52 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि: हरियाणा
हरियाणा के बढ़ासा आए तब्लीगी मरकज के 55 लाेगाें में से 52 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी दौरान इन लोगों को झज्जर के बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के आवासीय सदन में आइसोलेशन में रखा गया है। इसी के साथ दिल्ली के एम्स में इनके सैंपल की जांच की गई थी।
बता दे निजामुद्दीन से करीब 118 लोगों को यहां गया था। वही, इनमे से 18 लाेगाें की रिपोर्ट आ गई थी और उनमें से लगभग 12 लोगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 55 लाेगों की रिपोर्ट में 52 को कोरोना वायरस COVIF-19 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। बता दें कि हरियाणा के बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के आवासीय सदन में तीन बसों में करीब 100 लोगों को दिल्ली से यहां पर लाया गया था।
RANJANA