तब्लीगी मरकज से निकाले गए दो लोगों की हुई मौत: दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेसवार्ता करके जानकारी दी है कि निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज से निकाले गए दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कहा, कि इन्हें मिलाकर अब चार मौत हो चुकी हैं। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना अभी तक काबू में है। इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेश से 29 केस आए थे। वही, मरकज से 2346 को निकाला गया था।
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 219 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 108 लोग निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज के लोग हैं।
RANJAN