तब्लीगी मरकज में शामिल पंजाब के नौ लोगों की हुई पहचान
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल पंजाब के सभी नौ लोगों को पहचान लिया है। इन लोगों को दिल्ली में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। सबसे अच्छी बात यह रही कि इनमें से कोई भी अभी पंजाब नहीं पहुंचा था।
बता दे इनमें चार लुधियाना, दो संगरूर, एक बरनाला, एक पठानकोट व एक गुरदासपुर जिले से संबंधित है। इस दौरान पंजाब के कोरोना कंट्रोल रूम के सदस्य ने बताया कि सभी लोगों से बात हो गई है। सभी इस वक्त दिल्ली में हैं। इनके पारिवारिक सदस्यों की प्राथमिक जांच कर ली गई है। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं।
RANJANA