तब्लीगी मरकज की बिल्डिंग ढहाई जाएगी: SDMC
दक्षिणी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मरकज का निर्माण नियमों को दरकिनार करके उसका निर्माण हुआ है। जिस जमीन पर मरकज बना है, उसके मालिकाना संबंधित से जुड़े कागजात भी SDMC के पास नहीं हैं। स्थानीय निवासियों ने मरकज की अवैध निर्माण की अनेक -बार शिकायत भी की, लेकिन न तो निगम की तरफ से कार्रवाई की गयी और न ही पुलिस या अन्य किसी विभाग ने इस पर ध्यान दिया।
SDMC की स्थाई समिति के डिप्टी चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। अब इसे गिराने की कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण पूरी तरह से ग़ैरक़ानूनी है। न ही इसका प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो रहा था और न ही हाउस टैक्स। मरकज की इमारत 2000 गज में बनी है। क्रमानुसार इसकी ऊंचाई 15 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन यह करीब 25 मीटर ऊंची है।
RANJANA