तब्लीगी जमाती 24 घंटे में सामने नहीं आए तो होगी कानूनी कार्रवाई: सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश से निजामुद्दीन में गए सभी जमातियों और विदेश से आकर मस्जिदों में छिपे हुए लोगो की पहचान कर सब को प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है। उसके बाद भी यदि कोई कहीं छिपा हुआ है तो मेरी उनसे अपील है कि अगले 24 घंटे के अंदर वे अपने आपकी जानकारी प्रशासन को दे दें। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो देश और प्रदेश की सुरक्षा संकट में डालने के आरोप में उन पर प्रशासन द्वारा आपराधिक मामले दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन ‘नईदुनिया’ से खास वार्ता में भी शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राज्य में कई जगह केवल जमातियों के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ तब्लीगी जहां तहां छिपे हुए हैं। उनकी खोज की जा रही है। शरारती तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा।
RANJANA