तबलीगी जमात में शामिल मलेशिया के 8 नागरिकों हुए गिरफ्तार: दिल्ली
तबलीगी जमात की धार्मिक सभा में शिरकत करने वाले मलेशिया के 8 नागरिकों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार, ये सब मलेशिया मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. ये फ्लाइट राहत सामग्री लेकर आई थी, यद्पि, आईजीआई इमिग्रेशन के अधिकारियों ने इन लोगों को पहचान लिया और फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही पकड़ लिया. अब उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बता दे पिछले महीने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे. इनमें भारत के अतिरिक्त 16 अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हुए थे. इनमें बड़ी तादाद में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
RANJANA