तब्लीगी जमात के 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तब्लीगी जमात की धार्मिक सभा में शामिल हुए 150 से अधिक विदेशी नागरिकों के विरुद्ध लॉकाडउन के चलते विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 केस दर्ज किये हैं. सूत्रों के अनुसार, ये मामले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में दर्ज किए गए हैं.

बता दे ये सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे. वे कजाखस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रूस, तंजानिया, किर्गिस्तान, ईरान, टोगो, मलेशिया, इंडोनेशिया, बेनिन और फिलिपीन के नागरिक हैं. उन सभी को अलग रखा गया है. दिल्ली में मार्च में हुई तब्लीगी जमात की सभा में शामिल हुए कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

वही, महाराष्ट्र में 187 नये मामले आने से राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,755 से अधिक हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीती रात को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोगों की मृत्यु हुई जिनमें अकेले 12 मौतें मुंबई में हुई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 125 से अधिक पहुंच गई है.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *