ड्रोन से बनाया आसमान में ‘इक ओंकार’: गुरु नानक जयंती
गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती के मौके पर सुल्तानपुर लोधी में मंगलवार रात अद्भुत नजारा देखने को मिला. आसमान में ड्रोन की मदद से इक ओंकार की आकृति बनाई गई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान था. इस शानदार नजारे को दिखाने के लिए दर्जनों ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. ड्रोन को आसमान में कुछ इस तरह से उड़ाया गया कि वह इक ओंकार जैसा दिखाई दे रहा था. बता दें कि इक ओंकार सिख धर्म का बेहद पवित्र शब्द है, जिसका अर्थ है ‘परम शक्ति एक ही है’.
इसी दौरान खास मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज के दिन सुल्तानपुर लोधी में होना बड़े सौभाग्य की बात है. यही वह भूमि है जहां श्री गुरु नानक देव जी को ज्ञान प्राप्त हुआ. इस क्षेत्र में गुरु नानक देव जी की आध्यात्मिक यात्रा से जुड़े पवित्र स्थान मौजूद हैं.
POSTED BY
RANJANA