ड्रैगन पर भी चल गया नमो का जादू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीतों में विरोधी चीन का अपने पक्ष में शामिल करना भी है। भारत का हर मंच पर विरोध करने वाले चीन की भाषा में बदलाव एक शंकित करने वाली घटना है। इसका श्रेय सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक पहल को जाता है।
बता दे नमो की प्रभावशाली और धारदार कूटनीति ने ड्रैगन को झुकने के लिए विवश कर दिया। चीन का यह रुख ऐसे समय आया है जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा शुरू होने वाले हैंं। चिनफिंग की भारत यात्रा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वह कल यानी 11अक्टूबर को नई दिल्ली आएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चीन और भारत के बढ़ते तनाव के बीच दोनों देश कैसे आगे बढ़ते हैं।
POSTED BY
RANJANA