डोरियन तूफ़ान ने मचाया कहर, कितने है लापता?
बहामास आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार द्वीपसमूह से विनाशकारी तूफान डोरियन के गुजरने के बाद करीब 2,500 लोग लापता हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार,इस तूफान में कम से कम 50 लोगों की जान जा चुकी है.बहामास की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता कार्ल स्मिथ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मरने वालों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होगी. तो वही उन्होंने स्वीकार किया कि 2,500 का आंकड़ा कुछ हद तक कम हो सकता है, क्योंकि अधिकारी वर्तमान में नासाउ की राजधानी के पास न्यू प्रोविडेंस द्वीप पर बनाए गए आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों की सूची बनाएंगे.
वहीं बहामास सरकार ने बुधवार को सोशल नेटवर्क्स पर प्रकाशित और स्थानीय मीडिया द्वारा चलाई जा रही द्वीपसमूह पर तूफान से हजारों लोगों की मरने की खबर को ‘झूठा’ बताते हुए खारिज कर दिया. तो वही रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश लोग अबाको और ग्रैंड बहामा द्वीपों पर मारे गए थे, वहीं कुछ तूफान के गुजरने वाले रास्ते में उसकी चपेट में आने से मारे गए थे.