डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने WHO में बदलावों का किया समर्थन
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के योगदान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई सवाल खड़े किए थे। वही, अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन में परिवर्तन के लिए समान विचार वाले देशों के साथ मदद करेगी। इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया अमेरिका के साथ एकजुट है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की आवश्यकताओं की समीक्षा किए जाने की जरुरत है, परंतु ऑस्ट्रेलिया प्रशांत क्षेत्र में एजेंसी के अच्छे कार्य को समर्थन देना लागू रखेगा।
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने प्रशासन से डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली मदद पर यह दावा करते हुए प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण पर काफी शुरुआती सूचनाएं देने में असफल रहा। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘इन संगठनों में सर्वोच्य पर क्या हो रहा है और वे कैसे काम करते हैं, मुझे लगता है कि इसमें परिवर्तन की आवश्यकता है।’
RANJANA