डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने का नहीं दिया संदेश
मीडिया ब्रीफिंग में ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं करने का संदेश दिया। सूत्रों के अनुसार, ऐसा ट्रम्प ने इसलिए किया, ताकि खाड़ी के 20 देशों में अमेरिका के मौजूद करीब 70 हजार सैनिकों और 100 सैन्य बेसों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उसी जगह ईरान ने बुधवार सुबह इराक स्थित 2 मिलिट्री बेसों पर 22 मिसाइलें दागीं। इनमें ऐन अल-असद और इरबिल बेस शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईरान ने सोच समझक इन अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें नहीं गिराईं। ताकि अमेरिकी हमलों से बचा जा सके।
POSTED BY
RANJANA