डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे को लेकर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा: गुजरात
अमेरिका के राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आगामी 24 से 27 फरवरी के दौरान यहां मोटेरा स्टेडियम और गांधी आश्रम आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसलिए मोटेरा, चांदखेड़ा और साबरमती इलाके की एक-एक सोसाइटी की क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जाएगी। साथ ही इन तीनों इलाकों में पिछले 5 महीने में रहने आए किराएदारों से भी पूछताछ की जाएगी। ‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर होगा।
इस दौरे के दौरान सभी स्थलों पर तीन स्तरों में सुरक्षा तैनात की जाएगी। 10 हजार से अधिक पुलिस जवानों को स्टेडियम, एयरपोर्ट, गांधी आश्रम पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।
RANJANA