डोनाल्ड ट्रंप ने शी-जिनपिंग को अमेरिका आने का दिया न्योता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आने का न्योता दिया है।
सूत्रों के अनुसार, दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच नवंबर 2018 से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता चल रही है। अनेक दौरों पर चर्चा होने के बावजूद यह वार्चा एक अपेक्षित परिणाम तक नहीं पहुंच पाई है।

इसी दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्य रॉबर्ट ओ. ब्रायन ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि चीन के साथ संबंध अच्छे हो जांए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग को अमेरिका आने का न्योता दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि दोनों पक्षों के बीच व्यापार समझौते को लेकर सहमति बने और दोनों हस्ताक्षर करें।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *