डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को दी चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के कुर्द बलों पर तुर्की के हमले के बीच कहा है कि वह उम्मीद करते हैं कि तुर्की ‘विवेकपूर्ण’ ढंग से काम करेगा। ट्रंप ने तुर्की को ऐसी चेतावनी दी है जो एक तरह से उसकी अर्थव्यवस्था को गंभीर संकट में डाल सकती है।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि अंकारा उत्तरी सीरिया में जहां तक हो सके मानवीय तरीके से अभियान चलाए अन्यथा वह प्रतिबंधों से इतर भी कड़े कदम उठाने पर विचार करेंगे। संवाददताओं ने ट्रंप से पूछा कि कहीं तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन कुर्दों का सफाया तो नहीं कर देंगे, इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”अगर ऐसा हुआ तो मैं उनकी तुर्की अर्थव्यवस्था को मिटा दूंगा।” उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तुर्की के राष्ट्रपति उत्तरी सीरिया में अभियान चलाने में विवेक का इस्तेमाल करेंगे।
POSTED BY
RANJANA