डोनाल्ड ट्रंप ने इकोनॉमिक पैकेज को दी मंजूरी: अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस की महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को देखते हुए दो हजार अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। बता दे यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज है। इस दौरान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस आर्थिक पैकेज से तुरंत राहत की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फंड के द्वारा अमेरिका अपने छोटे एवं बड़े बिजनेसेज को मजबूत बनाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस योजना के तहत पैसे डाले जाने से बड़ी कंपनियों, छोटे कारोबारियों एवं ऐसे लोगों को सहायता मिलेगी, जिनकी आय वायरस को रोकने के लिए किए गए उपायों की वजह से बंद गया है।
RANJANA