डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आसियान नेताओं को किया आमंत्रित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आसियान नेताओं को अगले साल की शुरुआत में एक ‘विशेष सम्मेलन’ में शामिल होने का न्योता दिया है। रॉबर्ट ओ ब्राएन ने ट्रंप की ओर से एक पत्र सोमवार को अमेरिका-आसियान बैठक में पढ़ कर सुनाया। ट्रंप आसियान बैठक में खुद नहीं गए थे, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ओ ब्राएन को इस बैठक में भेजा था।
बता दे दस देशों के इस मंच की बैठक में आमतौर में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री शिरकत करते हैं। लेकिन ट्रंप ने इसमें ब्रायन को भेजा जो ट्रंप कैबिनेट के सदस्य तक नहीं हैं। 10 आसियान देशों में से सात देशों ने इसमें अपने विदेश मंत्रियों को भेजा था।
POSTED BY
RANJANA