पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
संविधान निर्माता डॉ बी आर आंबेडकर को उनकी 63वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं ने आज श्रद्धांजलि अर्पित की है। भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माताओं में से एक डॉ आंबेडकर का जन्म दिल्ली में 1956 में हुआ था।
इसी दौरान मोदी ने आंबेडकर की याद में एक वीडियो ट्वीट किया कि सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को अनोखी सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का मुख्य आधार है। उपकार राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।’’
POSTED BY
RANJANA