पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडिया टुडे ग्रुप के सालाना बिजनेस इवेन्ट माइंडरश के 7वें संस्करण में कहा कि आज की तारीख में डेटा न्यू ऑयल की तरह है. इस विषय पर हमने अभी समिति का चयन के साथ चर्चा शुरू की है, जिससे एक डेटा पॉलिसी आएगी और इस पर सार्वजनिक चर्चा भी की जाएगी.
POSTED BY
RANJANA