डेटा की खपत 4 साल में बढ़ी 55 गुना
स्मार्टफोन की बढ़ती बिक्री और सस्ते इंटरनेट डेटा के साथ देश में पोर्न वेबसाइट्स देखने वालों की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है। बता दे चार साल में जहां डेटा की खपत 55 गुना बढ़ी है। वहीं, दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ी हैं। 4 साल में देश में डेटा की दरें 98% कम हुई हैं। भारत दुनिया में सबसे सस्ता डेटा मुहैया कराने वाला देश बना है। सूत्रों के अनुसार, डेटा दरें 2016 में 200 रुपए प्रति जीबी तक थीं, जो 2019 में घटकर 12 रुपए प्रति जीबी तक आ गई थीं।
RANJANA