डीटीसी बसों में दिखे मार्शल तैनात, महिलाओं का मुफ्त सफर शुरू
भाई दूज से महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त सफर हो गया है। वहीँ अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बसों में 13 हजार मार्शल की तैनाती शुरू कर दी जिसमे ये मार्शल बीमार लोगों की मदद भी करेंगे और अन्य आपात स्थिति से भी निपटेंगे।
तो वहीँ केजरीवाल ने सोमवार को मार्शलों को संबोधित करते हुए कहा, “आज मैं आप सभी को सार्वजनिक बस में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने की जिम्मेदारी सौंप रहा हूं, ताकि वे हमारी बसों में एक घर के समान आराम महसूस कर सकें। वहीँ फिलहाल दिल्ली में 3400 बस मार्शल तैनात हैं।”
POSTED BY : KRITIKA