डीटीसी के यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा: ऑड ईवन
दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने के बाद सड़कों पर डीटीसी, क्लस्टर की ज्यादा से ज्यादा बसों को सड़कों पर उतारा गया है और प्राइवेट बसों की संख्या भी 700 तक पहुंच गई है। तो वहीँ ज्यादा बसें सड़कों पर होने से डीटीसी की राइडरशिप में भी इजाफा हुआ है।
बता दे ऑड-ईवन के पहले दिन डीटीसी की राइडरशिप में करीब 7 लाख का इजाफा हुआ है। वहीँ ऑड-ईवन लागू होने के पहले दिन 3 नवंबर को डीटीसी में टिकट लेकर सफर करने वालों की संख्या 12 लाख 69 हजार 905 थी, जो ऑड-ईवन के पहले दिन 4 नवंबर को बढ़कर 19 लाख 65 हजार124 हो गई है, इनमें पिंक पास लेकर मुफ्त सफर योजना के तहत यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या 40 फीसदी रही है।
POSTED BY : KRITIKA