डीआरडीओ ने आतंकियों से निपटने के लिए नई बुलेट का किया अविष्कार
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने प्लेन हाईजैक के दौरान आतंकियों से निपटने के लिए नई बुलेट का अविष्कार किया है। बता दे इस बुलेट का नाम फ्रेंजीबिल बुलेट रखा गया है। इसे मुख्य तौर पर हाईजैकर के लिए बनाया गया है। इसकी विशेषता यह है कि प्लेन हाईजैक के दौरान फायङ्क्षरग में अगर टारगेट मिस हो जाता है जो जहाज को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। फ्रेंजीबिल से बुलेट न केवल आतंकियों का सफाया किया जा सकता है बल्कि जहाज को क्षति न पहुंचाकर यात्रियों की जान भी बचाई जा सकेगी।
RANJANA