डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बस्ती जिले में श्रीकृष्ण पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज और श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लखनऊ स्थित मॉनिटरिंग सेंटर से निरीक्षण के सीसीटीवी से केंद्र का मिलान भी कराया. डिप्टी सीएम ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर आउट होने पर वायरल हो रहे प्रश्नपत्र को लेकर लोगों से भ्रम से दूर रहने की बात कही. डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने शिगूफा बनाने का काम किया है. जो भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भी हम सख्त कार्रवाई करेंगे, उन्हें जेल भेज भेजेंगे.
RANJANA