डिजाइन की गई खास प्रकार की प्लेट, कम होगी खाने की बर्बादी
हर साल सऊदी अरब में 250 किलो खाना फेंका जाता है। इस बर्बादी को रोकने के लिए खास प्रकार की प्लेट डिजाइन की गई है। आपको बता दे थाली के बीच गहराई ज्यादा न होने के कारण इसमें खाना कम परोसा जाता है, लेकिन खाने वाले को ज्यादा दिखता है। इस तरह बर्बादी रोकना आसान हो जाता है। इसे तैयार करने वाले उद्यमी मशाल अल्काहरशी ने कहा है कि थाली की सहायता से 30% तक खाने की बर्बादी कम हुई है।
POSTED BY
RANJANA