ट्विटर ने Hide Replies फीचर किया रोलआउट

ट्विटर ने ग्लोबली अपना नया फीचर Hide Replies रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए उन सभी रिप्लाइज को हाइड किया जा सकेगा जो अपमानजनक या परेशान करने वाले होते हैं। यूजर्स को सुरक्षित और सहज महसूस करने के लिए कंपनी ने यह फीचर रोलआउट कराया है। ऐसे में अगर यूजर के किसी पोस्ट पर गलत रिप्लाई आते हैं तो वो उन्हें हाइड कर पाएंगे।

बता दे हाइड किए गए रिप्लाइज को ग्रे आइकन पर क्लिक कर देखा जा सकेगा, लेकिन वो रिप्लाई एक्टिव नहीं रहेंगे। इस तरह से यूजर्स के पास अपनी किसी भी पोस्ट पर ज्यादा कंट्रोल बढ़ जाएगा। जिन लोगों का रिप्लाई हाइड किया जाएगा वो हाइड किए जाने के बाद भी पूरी कंवर्सेशन देख पाएंगे।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *