ट्रैफिक पुलिस जांच के नाम पर आतंक न फैलाए – योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के लाइसेंस और वाहन दोनों जब्त किए जाएं. थोड़ी सी जागरुकता और सख्ती से ही सड़क हादसे रोके जा सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने को अपना लक्ष्य न बनाए बल्कि वाहन चालकों को जागरूक भी करे. साथ ही ट्रैफिक पुलिस जांच के नाम पर चौराहों पर आतंक न फैलाएं. सीएम योगी आज यहां अपने आवास पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे.
इसी दौरान उन्होंने कहा जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी ऐसे लोग नहीं सुधरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में यातायात शिक्षा शामिल होनी चाहिए. यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है. स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है कि घायलों को अच्छा इलाज मिले और समय पर एंबुलेंस की उपलब्धता रहे. नए ट्रॉमा सेंटर्स की स्थापना भी होनी चाहिए.
POSTED BY
RANJANA