ट्रेड वॉर के बीच चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर के दौरान अब एक और नया मामला सामने आया है. तो वहीँ चीन ने अपने यहां दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. चीन ने ये कदम फर्जी काम करने के आरोप में लगाया है जिसके तहत दोनों पर आरोप है कि वह चीन में इंग्लिश टीचिंग बिजनेस चला रहे थे, जिसके बदले में काफी पैसा ले रहे थे.
बता दे चीन के उत्तरी इलाके में जैकब हार्लेन, ऐलिया पीटरसन को हिरासत में लिया गया है और दोनों को छुड़ाने के लिए अब gofundme.com नाम की वेबसाइट फंड जुटाया जा रहा है. वहीँ चीन और अमेरिका के बीच पहले ही ट्रेड को लेकर दिक्कतें चल रही हैं, ऐसे में अब ये मामला दोनों देशों के बीच राजनयिक परेशानी बढ़ा सकता है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बयान दिया है कि उन्हें चीन के जियांग्सु में दो अमेरिकियों के हिरासत के बारे में जानकारी है, इसे उस राज्य की प्रोवंशियल सरकार के द्वारा लगाया गया. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले में आगे की कार्यवाही करने को कहा है.
POSTED BY : KRITIKA