ट्रेड फेयर: पहले दिन बिहार-यूपी के पवेलियन ने लोगो को करा आकर्षित

39वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) के पहले दिन बिहार-यूपी के पवेलियन लोगों के खास आकर्षण का केंद्र बने रहे. तो वहीँ चार प्रमुख शिल्पकला की हैंड पेंटिंग से सजे पूरे बिहार पवेलियन ने लोगों को जमकर लुभाया साथ ही यूपी के पवेलियन के प्रति भी लोगों का खासा आकर्षण देखा गया है. वहीँ यूपी का पवेलियन अयोध्‍या के कनक भवन पर आधारित है और इस बार का थीम-‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ है.

बता दे ट्रेड फेयर की शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की वहीँ दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार मंडप इस बार फोकस राज्य है. अभी शुरुआती पांच दिन सिर्फ व्यापारियों के लिए है और टिकट 500 रुपये है. साथ ही पहले दिन हर कोई बिहार पवेलियन के तस्वीर को अपने कैमरे एवं मोबाइल के कैमरे में कैद करता नजर आया. वहीँ मंडप के केंद्र में टेरेकोटा कला से बने सात निश्चय वृक्ष के अंदर बिहार के चार मुख्य शिल्प कला-टेराकोटा, सिकी आर्ट, टिकुली आर्ट एवं स्टोन क्राफ्ट का जीवंत प्रदर्शन पवेलियन का मुख्य आकर्षण है.

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *